179c6cb7-de55-4dec-9e99-4ebf071a5b41

सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में खाता खेड़ी (वूडन सिटी) निवासी मेहरबान मलिक को आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जयराम गौतम की अगुवाई में नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया मेहरबान मलिक के नगर सचिव बनने पर कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष जयराम गौतम का आभार जताया और विश्वास दिलाया है की पार्टी के लिए पूरी मेहनत कर लगन से कार्य करेंगे और विधानसभा चुनाव में भारी मतों से आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलायेंगे

इस मौके पर:- गुलज़ार, यासिर, फुरकान, आज़म, मौ साकिर आदि उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!