
सहारनपुर। नगर निगम ने वसूली अभियान के आखिरी पखवाडे़ में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अनेक फैक्ट्रियों सहित आठ भवनों को सील कर दिया और पचास से ज्यादा भवनों पर कुर्की नोटिस चस्पा किये। गलीरा रोड पर एक इंग्लिश मीडियम स्कूल सील करने के बाद स्कूल द्वारा चैक से बकाया टैक्स का भुगतान किया गया तो स्कूल की सील खोल दी गयी।
- एक भवन को सील करते निगम अधिकारी
- आठ भवनों पर सील, 50 पर कुर्की नोटिस चस्पा
- इंग्लिश मीडियम स्कूल सील किया तो मिला बकाया भुगतान
नगरायुक्त के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों ने गलीरा रोड, हबीबगढ़, व कामधेनु काम्पलेक्स में अनेक फैक्ट्रियों पर बकाया टैक्स के चलते उन्हें सील कर दिया। कामधेनु काम्पलेक्स में करीब आधा दर्जन भवनों को सील किया गया। कुछ भवन स्वामियों ने बकाया जमा कराने के लिए और समय देने की मांग की लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और भवनों को सील कर दिया। इसके अलावा गलीरा रोड स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर भी कई साल से चले आ रही बकाया वसूली के लिए स्कूल को सील किया गया तो स्कूल प्रबंधकों ने चैक के माध्यम से बकाया अदा कर दिया। इस पर स्कूल की सील खोल दी गयी। इलाके में अनेक भवनों पर कुर्की नोटिस भी चस्पा किये गए।
इसके अलावा हबीबगढ़ में भी दो दुकानों को सील करने के अलावा बकायादारों के भवनों पर कुर्की नोटिस चस्पा किये गए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीश चौधरी ने बताया कि आज 50 से ज्यादा भवनों पर कुर्की नोटिस चस्पा किये गए है और आठ भवनों को सील किया गया है जबकि चार लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गयी है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, कर अधीक्षक विनय शर्मा व सुधीर शर्मा के अलावा प्रवर्तन दल व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।