IMG-20250521-WA0000

 रिपोर्ट अंसार विजिलेंस टीवी 

नकली दूध का काला कारोबार बेनकाब

सहारनपुर। गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2600 लीटर अपमिश्रित दूध बरामद

 

गंगोह (सहारनपुर), *हिंद मोर्चा)*

सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र में नकली दूध का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 2600 लीटर अपमिश्रित दूध के साथ 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तारी चौकी धलापड़ा के पास सहारनपुर रोड से हुई, जहां ये लोग नकली दूध से भरी गाड़ियों में सप्लाई के लिए रवाना होने ही वाले थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो पिकअप वाहन (HR 45 C 1116, UP 11 T 9246) और एक मारुति वैन (HR 66 3631) बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

आबिद (42 वर्ष)

साजिद (36 वर्ष)

मुजम्मिल (29 वर्ष)

सुल्ताना (42 वर्ष)

जब्बार (38 वर्ष)

सभी आरोपी ग्राम नया कुण्डा, थाना गंगोह के निवासी हैं।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में सभी आरोपियों ने कबूल किया कि वे रिफाइंड ऑयल और अन्य केमिकल मिलाकर नकली दूध तैयार करते थे और उसे आस-पास के इलाकों में असली दूध की तरह ऊँचे दामों में बेचते थे। मुनाफा आपस में बराबर बांटते थे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक श्री पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में की गई। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना गंगोह में मु.अ.सं. 173/25, धारा (4)318/275/274 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में शामिल रहे:

उ0नि0 वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, हे0का0 अमित, शेखर चौहान, कां0 सचिन, रिंकू, जव्वाद व सविन।

जनहित में संदेश

सहारनपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दूध व खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!