IMG-20250519-WA0000

शाहनवाज मलिक विजिलेंस टीवी 

एसपी ने कैराना में फोर्स के साथ किया पैदल मार्च

कैराना। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कैराना पहुंचकर पुलिस व पीएसी बल के साथ में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा आपसी सौहार्द को बरकरार रखने की अपील की। रविवार को भारत-पाकिस्तान के मध्य सीजफायर का अंतिम दिन होने के चलते पुलिस-प्रशासन इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

एसपी शामली रामसेवक गौतम रविवार दोपहर करीब 12 बजे कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस व पीएसी बल को साथ लेकर कस्बे के चौक बाजार से पैदल मार्च शुरू किया। इस दौरान वह कस्बे के सर्राफा बाजार, जोडवा कुआं, जामा मस्जिद, निर्मल चौराहा आदि स्थानों से होते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने लोगो से वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एकजुटता का परिचय देने तथा आपसी सौहार्द को कायम रखने की अपील की। एसपी ने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। पैदल मार्च के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व किलागेट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार आदि मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य रविवार को सीजफायर का अंतिम दिन होने के चलते पुलिस-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कस्बे में पैदल भ्रमण किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!