
जगनपुर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक: ग्रामीणों पर फायरिंग कर भागे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात!
ग्रामीणों के साहस के आगे नाकाम रहे बदमाश, चोरी का मंसूबा हुआ धराशायी!
सीसीटीवी फुटेज में दर्ज चार नकाबपोशों का दुस्साहस, पुलिस जांच में जुटी!
कैराना (जिला शामली): गुरुवार तड़के गांव जगनपुर में चार नकाबपोश बदमाशों ने दो ग्रामीणों के घरों पर धावा बोलकर अफरातफरी मचा दी। बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, मगर सीसीटीवी कैमरों में उनकी पूरी वारदात कैद हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को सवा दो बजे रात्रि में गांव जगनपुर के निवासी जरनैल उर्फ नीटू के घर में चार मास्क पहने बदमाश घुस आए। घर में सो रहे जरनैल के चचेरे भाई करनैल की नींद खुली तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर जरनैल ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथियों ने हवाई फायरिंग कर उसे छुड़ा लिया। इसी बीच गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश चौहान ने अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ने का प्रयास किया।
राकेश के भाई नरेश ने जब बदमाशों को पकड़ने आगे बढ़े, तो एक बदमाश ने सीधे उन पर फायर कर दिया, जिसमें नरेश बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के जोरदार प्रतिरोध के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने जरनैल के पड़ोसी संजीव के घर में भी सेंध लगाकर ₹1000 की घड़ी चुराई थी। दोनों घरों में सामान बिखरा हुआ मिला।
घटना को जरनैल के घर के सीसीटीवी कैमरों ने पूरी तरह कैद कर लिया। फुटेज के अनुसार, चारों बदमाशों ने चेहरे ढक रखे थे। एक बदमाश ने दीवार फांदकर घर में घुसकर दरवाजा खोला और बाकी साथियों को अंदर बुलाया। फुटेज में बदमाशों का ग्रामीणों पर फायरिंग करना और भागते हुए दिखाई देना चौंकाने वाला है।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान से जल्द ही मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।