
नदीम चौधरी: विजिलेंस दर्पण
कैराना में सट्टेबाजी का जाल, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
कैराना । कोतवाली कैराना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वाजिद (पुत्र जाहिद) है, जो मोहल्ला पीरजादगान का निवासी है। घटना स्थल पत्थरों वाली मस्जिद के पास तिराहा था, जहां आरोपी खुलेआम सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 मई 2025 को शाम करीब 8:30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां दबिश दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाजिद को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से एक सट्टा पर्चा, एक पेन, और 1050 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बताया कि वह अपने खर्च चलाने के लिए सट्टे की खाईबाड़ी करता है और सट्टे का सारा हिसाब किताब उस पर्चे पर लिखा करता है। उसे गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी के समय रात्रि होने के कारण कोई गवाह मौके पर उपस्थित नहीं हो सका। पुलिस ने इस कार्रवाई से संबंधित सभी विधिक औपचारिकताएं पूरी की हैं और आरोपी को थाने लाया गया।
पुलिस ने अपनी कार्रवाई में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। बरामद सामान को नष्ट करने के लिए सील कर लिया गया है और गिरफ्तारी दस्तावेज तैयार किए गए हैं।