IMG-20250510-WA0116

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,33,349 वाद निस्तारित

नवनियुक्त जनपद न्यायाधीश इंदर प्रीत सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ

1,73,43,959 रुपये की धनराशि का हुआ सेटलमेंट, बैंकों से सम्बंधित 582 प्री-लिटिगेशन वादों का भी हुआ निस्तारण

कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अभूतपूर्व 1,33,349 वादों का निपटारा किया गया। इस दौरान एक करोड़, 73 लाख, 43 हजार व 959 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को नवनियुक्त जनपद न्यायाधीश इंदर प्रीत सिंह के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा बैंक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव प्रतिभा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 04 मामले, प्रधान न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय द्वारा 20 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट विशेष) शामली न्यायालय द्वारा 166 मामले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय शामली द्वारा 1484 मामले, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना न्यायालय द्वारा 506 मामले, सिविल जज(सीनियर डिवीजन)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 487 मामले, सिविल जज(सीनियर डिवीजन)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना न्यायालय द्वारा 510 मामले, सिविल जज (जू.डि.)/न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 525 मामले, सिविल जज(जूनियर डिवीजन)/एफटीसी शामली न्यायालय द्वारा 481 मामले, सिविल जज जूनियर डिवीजन कैराना न्यायालय द्वारा 533 मामले तथा अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट संख्या-01 कैराना न्यायालय द्वारा 484 मामले निस्तारित किये गए। इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा 4946 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 14,19,450 रूपये का सेटलमेंट किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 1,27,821 मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 27,2000 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा बैंकों से सम्बन्धित 582 प्री-लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 1,56,52,509 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ। इस प्रकार जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- शामली इंदर प्रीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 1,33,349 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 1,73,43,959 रूपये की राशि का सेटलमेंट हुआ। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!