
चौपाल में उपस्थित जनसमूह को उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक की उपलब्धियों एवं सेवाओं से कराया गया रूबरू। उपभोक्ताओं से बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील। कैराना। गांव कण्डेला में ग्राहक चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक अधिकारियों द्वारा उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक के इतिहास, उपलब्धियों एवं सेवाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला में ईशम सिंह व इलम सिंह के संयुक्त आवास परिसर में ग्राहक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कण्डेला के नवनियुक्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ऋषिदीप ने की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बताया कि भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी करके बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का नाम विलय के पश्चात परिवर्तित करके उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक कर दिया गया है। अब उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रदेश में सबसे ज्यादा 4330 शाखाओं के साथ ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा। शाखा प्रबंधक ने उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक की स्थापना, इतिहास एवं उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक बखान किया। वहीं, शाखा के फील्ड ऑफिसर आशीष कुमार ने कहा कि समामेलन के उपरांत उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा भविष्य में बेहतर ग्राहक सेवाएं उपलब्ध होगी। इस अवसर पर बैंक अधिकारी मीनाक्षी सिंगला, कार्यालय सहायक प्रभु राम, बीसी रामवीर सिंह व अंकुर तथा जगतसिंह, सतीश कुमार, मौसमी देवी, सेठपाल सिंह, मेजर चौहान, राजकुमार सिंह, सोनू चौहान, कमला देवी आदि उपभोक्ता उपस्थित रहे।