
आईसीसीसी कंट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से जानकारी लेते मंडलायुक्त ड़ॉ लोकेश एम
सहारनपुर न्यूज़। जनपद सहारनपुर के मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने कोरोना वैक्सीनेशन समीक्षा से पहले जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ नगर निगम परिसर स्थित आईसीसीसी कमांड कंट्रोल सेंटर में बनाये गए कोविड कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया और वहां तैनात चिकित्सकों से पूछा कि वे कोरोना मरीजों का हाल चाल कैसे पूछ रहे है, किस तरह कॉल कर रहे है तथा उनसे मिल रहे फीड बैक को आगे कहां प्रेषित कर रहे है।
मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने कंट्रोल रुम में तैनात सभी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।