
सहारनपुर न्यूज़:- जनपद सहारनपुर के वार्ड 61 में समाजसेवी गुलजेब खान के आवास पर नगर निगमके तत्वधान में आयुष्मान भव: वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित Covid -19 निशुल्क वक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमे क्षेत्रवासियो ने काफी संख्या में वैक्सीन लगवाई.गुलजेब खान ने क्षेत्र के अंदर लॉक डाउन से लेकर अबतक लोगो की बहुत मदद की है वे अपने कार्य से लोगो के दिलो में अपनी पहचान बनाये हुए है.
वक्सीनेशन टीम में शामिल:- सूर्यकान्त त्यागी, अर्चना वा अन्य उपस्तिथ रहे