271235001_3071662833152538_8113015402013359647_n
सहारनपुर। रविवार को सैकड़ों ने बच्चों ने अपनी कूची और रंगों से कल्पना की उड़ान भरी तथा जल, जंगल, जमीन के संरक्षण और प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध का संदेश दिया। अवसर था, स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आयोजित ड्राईंग प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में 48 स्कूलों के करीब 450 बच्चों ने हिस्सा लिया। सहारनपुर शहर के अलावा अंबहैटा, चिलकाना, नकुड़ व सरसावा आदि क्षेत्रों के बच्चों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की।
May be an image of 6 people, child, people sitting and people standing
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर निगम द्वारा रविवार को जनमंच में कोविड नियमों का पालन करते हुए ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड, बारिश और कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बावजूद 48 स्कूलों के करीब 450 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पेंटिंग्स के लिए स्वच्छता एवं पर्यावरण विषयों की थीम रखी गयी थी। प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों को तीन श्रेणी ए (7-9 वर्ष), बी (10-14 वर्ष) तथा सी (15-17 वर्ष) में विभाजित किया गया था। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बधाई देते हुए उन्हें स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति प्र्रेरित किया। सभी प्रतियोगिता बच्चों को प्रतियोगिता में भागेदारी के लिए प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
May be an image of 6 people, people sitting and indoor
छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी बच्चों ने ‘सेव वॉटर-सेव अर्थ’,‘सेव वॉटर-सेव ट्री’, ‘प्लास्टि हटाओ-पृथ्वी बचाओ’ की थीम पर एक से बढ़कर अपनी कूची से चित्र उकेरे। अनेक बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स के साथ बडे़ उपयोगी और महत्वपूर्ण संदेश वाले स्लोगन लिखे थे। एक बच्चे ने जल और वृक्ष संरक्षण का संदेश देते हुए लिखा था-‘हम बिना पानी और बिना वृक्ष पृथ्वी की कल्पना भी नहीं कर सकते।’ एक अन्य प्रतियोगी बच्चे ने लिखा था-‘‘पृथ्वी को सुरक्षित रखना है तो प्लास्टिक का उपयोग न करें। प्लास्टिक मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’एक प्रतियोगी का संदेश था-‘‘जब तक जल सुरक्षित है, तब तक कल सुरक्षित है।’’ स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग्स के साथ कूडे़दान का उपयोग करने का सुझाव देते हुए एक बच्चे ने लिखा था-‘‘कदम से कदम मिलाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है।’’ कुछ अन्य बच्चों ने ‘क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी’ और ‘क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया’ की कल्पना के साथ गीले कूडे़ और सूखे कूडे़ को अलग-अलग देने, कचरे के लिए कूडे़दान का उपयोग करने का सुझाव देते हुए लिखा था तभी तो मेरा भारत महान बनेगा। एक प्रतियोगी बच्चे ने ‘मेरा सहारनपुर नंबर-1’ की थीम के साथ भी रंगों की उड़ान भरी।
May be an image of 9 people, child, people sitting, people standing, indoor and text that says 'नगर निगम सहारनपुर Drawing Ting Murals MIAO'
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आज की प्रतियोगिता का आयोजन स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का हिस्सा है। नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में इस बार कोई कसर बाकि नहीं रखना चाहता। हमारा लक्ष्य सहारनपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन लाना है। उन्होंने लोगों से खाली प्लाटों, नाले-नालियों व सड़कों पर कूड़ा न डालने की अपील की। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अमित तोमर, आईटीसी उमंग के मयंक पांडेय, फोर्स के मौ.अर्श के अलावा चांद खान व मौ.इंतजार आदि मौजूद रहे।

कैमरामैन:- शहज़ादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!