
कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी इमरान मसूद के साथ सपा में होंगे शामिल
सहारनपुर न्यूज़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद के आवास पर आयोजित समर्थकों की बैठक में विचार विर्मश किया गया औऱ समर्थकों के मश्वरे के बाद इमरान मसूद का समाजवादी पार्टी में जाने का रास्ता साफ हो गया है, जल्द ही पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनकी पार्टी में जाने की विधिवत घोषणा होगी, मेघ छप्पर अम्बाला रोड स्थित आवास पर आयोजित बैठक में सुबह से ही समर्थकों की भीड़ शुरू हो गई थी, काफी देर तक चली बैठक में सभी मश्वरे के बाद इमरान मसूद ने सपा में जाने का निर्णय लियाI वहाँ मौजूद लोगो ने इमरान मसूद का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत कियाI बता दें कि काफी समय से इमरान मसूद के सपा में जाने की चर्चा चल रही थी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इमरान मसूद की मुलाकात हो चुकी है – अब समर्थकों के मश्वरे के बाद रास्ता और साफ हो गया है वही इमरान मसूद के सपा में जाने से कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है पत्रकार वार्ता में इमरान मसूद ने कहा कि प्रदेश में सपा व भाजपा की लड़ाई है मेरी किसी भी सीट पर दावेदारी नही है अखिलेश यादव से समय लेकर उन्हें समर्थन देने का काम किया जाएगा इस दौरान देहात विधायक मसूद अख्तर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे-बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक नरेश सैनी की अनुपस्थित भी चर्चा का विषय बनी रही|