
सहारनपुर टॉप न्यूज़:-
जनपद सहारनपुर के वार्ड 62 में टोपिया सराय स्थित तख्ती वाली गली में मासिक टीकाकरण कैंप हेल्थ केयर रिटायर सुपरवाइजर मल्का नर्स आवास पर लगाया गया जिसमें महिलाओं ने अपने बच्चों को साथ में लेकर टीकाकरण लगवाने में अहम रोल अदा किया ड्यूटी पर मौजूद कौसर की टांग में फ्रैक्चर होने के बावजूद वह अपनी ड्यूटी पर जिम्मेदारी से काम करती रही!
ड्यूटी पर मौजूद रहे:- सुपरवाइजर नितिन कुमार, ए एन एम प्रगति, आंगनवाड़ी शगुफ्ता, आशा कौसर!