
जिला बागपत : ब्यूरो चीफ
सैयद वाजिद अली : रिपोर्ट
ग्रामीणों को सम्बोधित करते पुलिस अधीक्षक बागपत
पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह देते ग्राम प्रधान बिजरोल.
अमर शहीद बाबा शाहमल इस क्षेत्र की पहचान है :- पुलिस अधीक्षक बागपत
बागपत ,अमर शहीद बाबा शाहमल के 165 वे शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक बागपत बड़ोत क्षेत्र में शहीद बाबा शाहमल की जन्मस्थली ग्राम बिजरोल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जहां उन्हें ग्रामीणों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बागपत ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन में इसी ग्राम के 32 शहीदों को एक पेड़ पर लटका कर फांसी दे दी गई थी जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी शामिल थे बाबा शाहमल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें क्षेत्रीय लोगों की मुखबिरी पर अंग्रेज हुकूमत ने शहीद कर दिया था ग्राम बिजरोल में हर वर्ष उनके शहीदी दिवस पर बाबा शाहमल को याद किया जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान बिजरोल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।