shamli

विजीलेंस टीवी न्यूज चैनल । कांवड़ यात्रा को लेकर अंतरजनपदीय अधिकारियों की बैठक शामली व बागपत की सीमा पर ककड़ीपुर पुलिस चौकी पर हुई। अधिकारियों ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर दूसरे चरण में 20 जुलाई से लागू होने वाले यातायात परिवर्तन की तैयारियों की समीक्षा की और संयुक्त रूप से योजना को अमल करने पर सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया गया कि दूसरे चरण में यातायात परिवर्तन लागू होने पर कांवड़ मार्ग पर सभी तरह के वाहनों का संचालन बंद हो जाएगा।
मंगलवार दोपहर को शामली की सीमा पर जिला बागपत की ककड़ीपुर पुलिस चौकी पर अंतरजनपदीय अधिकारियों की बैठक हुई। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि बैठक में कांवड़ियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों पर चर्चा हुई। 20 जुलाई की रात से दूसरे चरण का लागू होने वाले यातायात परिवर्तन की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में यातायात परिवर्तन लागू होने पर कांवड़ मार्ग पर सभी तरह के हल्के व भारी वाहनों का संचालन बंद हो जाएगा। इस दौरान बुढ़ाना की तरफ से और बागपत की तरफ से शामली जिले में कांधला आने वाले वाहनों को कांवड़ मार्ग से न निकालकर दूसरे मार्गों से निकाला जाएगा। तीनों जिले के अधिकारियों में यातायात परिवर्तन प्लान को समय से लागू करने में संयुक्त रूप से सहयोग करने पर सहमति बनी है। बैठक में शामली जिले के एएसपी ओपी सिंह, सीओ कैराना बिजेंद्र भड़ाना, यातायात प्रभारी भंवर सिंह, कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक, जिला बागपत के एसपी यातायात कुलदीप सिंह, एएसपी बागपत मनीष मिश्रा, सीओ रमाला, जिला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!