
विजीलेंस टीवी न्यूज चैनल : संवादाता
झिंझाना। ट्रांसफार्मर में आग लगने से कस्बे की आधी आबादी रातभर गर्मी से हलकान रही। पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्थायी ट्रांसफार्मर रखा गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
मंगलवार देर रात्रि कस्बे के इमाम साहब रोड पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया। बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर से आपूर्ति कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मान, गोलघर होशंग, मुख्य बाजार, शाह, पीरजादा व डमो गली आदि में होती है। इसके बाधित होने से लोग गर्मी और उमस से हलकान रहे। पूरी रात बीत जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला। बुधवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अस्थायी विद्युत ट्रांसफार्मर रखा गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जेई सुनील कुमार ने बताया कि मुझे रात्रि 12 बजे विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने की जानकारी मिली थी। सुबह में अस्थायी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है।