
विजिलेंस टीवी हिंदी न्यूज़ चैनल शामली। अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान तत्काल कराये जाने की मांग की है।
सोमवार को किसान नेता विनोद निर्वाल के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें कहा कि सीएमओ शामली द्वारा जनपद में तानाशाही व भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है। फर्जी डिग्री पर सीएमओ ऑफिस से नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे है। जिसमें दो चिकित्सकों डा. एचपी सिंह व डा. शमशाद अनवर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। कई हॉस्पिटल सील किए गए, जबकि अभी भी कई हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित है। आरोप है कि भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर सीएमओ के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा उन्होने जिले की तीनों शुगर मिलों पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। बिजली विभाग द्वारा किसानों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रमेन्द्र कुमार, अमित बेनिवाल, मोहित पंवार, बाबा उदयबीर सिंह, कंवरपाल सिंह, यशपाल सिंह, योगेन्द्र, सुखपाल, रिशीपाल, सतपाल आदि मौजूद रहे।