
विजिलेंस टीवी न्यूज चैनल :-हरियाणा की टीम ने नवजीवन मेडिकेयर सेंटर पर छापामारी कर भ्रूण लिंग परीक्षण पकड़ा है। इस दौरान टीम ने मौके से दो लोगों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। शामली जनपद के थानाभवन में मुल्लापुर मार्ग पर स्थित नवजीवन मेडिकेयर सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण पकड़े जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर सील लगा दी।बताया गया कि गुरुवार को अंबाला डिप्टी सीएमओ डॉ. बलविंद्र कौर ने स्थानीय पुलिस व शामली नायब तहसीलदार के साथ पहुंच कर छापामारी करते हुए दो आरोपियों को भ्रूण लिंग परीक्षण के आरोप में पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान लिंग परीक्षण में इस्तेमाल होने वाली दवाई व अल्ट्रासाउंड मशीन के कुछ हिस्सों को बरामद किया था। जबकि मौके से अस्पताल का संचालक नदीम पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड के कुछ हिस्से उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़े गए दोनों लोगों को थानाभवन पुलिस को सौंप दिया था।
शुक्रवार को हास्पिटल रजिस्ट्रेशन नोडल अधिकारी जाहिद अली त्यागी ने नवजीवन मेडिकेयर सेंटर का रजिस्ट्रेशन न होने व हरियाणा टीम की छापामारी की कार्रवाई के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से कस्बे में अन्य क्लीनिक संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने एसीएमओ शामली डॉ. अश्वनी कुमार की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक नदीम व दो साथियों जितेंद्र पुत्र रामचरण व राकेश पुत्र मदन गोपाल निवासी कुरुक्षेत्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित स्वास्थ्य अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।