
स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी
विजीलेंस टीवी न्यूज चैनल
खिदमत ए अवाम समिति ने कैराना के वार्ड 20 से किया मेम्बर नियुक्त
आज मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड चादं मस्जिद पर खिदमत ए अवाम समिति रजि कैराना के मुख्य कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया
जिसमें सभी पदाधिकारियों के सहमति से कैराना के वार्ड 20 से आसमौहम्मद उर्फ भुरा को मेम्बर नियुक्त किया गया
मीटिंग में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने सभी से अपील की कि आप सब अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की मदद करें
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी। उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी। सचिव अफसरुन अहमद। सदस्य मौहम्मद शाहनवाज।शन्नु कुरेशी आदि शामिल रहे