
मंडी चौकी प्रभारी श्वेता शर्मा ने गुमशुदा बच्चों को मिलाया उसकी मां
सहारनपुर टॉप न्यूज़:- जनपद सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी की रहने वाली एक महिला पुल बंजारन स्थित डॉक्टर अठन्नी वाले के यहां दवाई लेने के लिए घर से निकली थी पीछे पीछे उसका बच्चा अरशद नामक घर से निकल पड़ा और उससे बिछड़ गया वह बच्चा सड़क पर घूमता हुआ छोटी साइकिल के साथ रोता हुआ मंडी चौकी प्रभारी श्वेता शर्मा को मिला जो उस वक्त सड़क पर गश्त कर रहे थे बच्चे से जब उसके बारे में पूछा गया तो बच्चा कुछ बता नहीं पा रहा था काफी प्रयासों के बाद मंडी चौकी प्रभारी श्वेता शर्मा व S.I प्रमोद कुमार ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए इंसानियत की जिंदा मिसाल कायम की और बच्चों को उसकी मा से मिलाया मां ने खुश होकर मंडी चौकी प्रभारी व S.I प्रमोद कुमार का शुक्रिया अदा किया और अपने बच्चे को साथ लेकर घर के लिए चल दिए!