
दिल्ली में इलाज के दौरान हादसे में घायल छात्र की मौत, परिवार में शोक
कैराना, 24 फरवरी: गाँव तीतरवाड़ा के 24 वर्षीय एमए छात्र पारिक कश्यप का पिछले पांच दिन से चल रहा जीवन-मृत्यु का संघर्ष सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में समाप्त हो गया। 19 फरवरी को कैराना रोड स्थित मदरसे के समीप पिकअप वाहन से टक्कर के बाद से वह गंभीर रूप से घायल था।
19 फरवरी को पारिक ने वीवी डिग्री कॉलेज, शामली में प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए घर से निकलते समय गाँव के राजबीर (50) की बाइक लिफ्ट ली। विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टक्कर हुई, जिसमें राजबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पारिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राथमिक उपचार के लिए उसे पहले मेरठ, फिर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिवार पर मौत का प्रहार
पारिक अविवाहित था और पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। परिवार पहले ही अपनी इकलौती बहन को खो चुका है। उसका बड़ा भाई फ्रैंकी भारतीय सेना में तैनात है। परिजनों ने बताया कि पारिक एमए (भूगोल) का मेधावी छात्र था और उस दिन शादी समारोह में जा रहे राजबीर से मदद मांगी थी।
गांव में शोक
मौत की खबर से गाँव में सन्नाटा छा गया। परिजनों के रोने की आवाज़ें पूरे इलाके में सुनाई दीं। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप चालक की पहचान करने में जुटी है।