
हरियाणा रोडवेज ने कार में मारी टक्कर,हंगामा
कैराना। अपनी आल्टो कार से कचहरी आ रहे एडवोकेट पारस की कार में हरियाणा रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।जिसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हरियाणा रोडवेज बस परिचालक को हिरासत में ले लिया।बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया।
मंगलवार की सुबह गांव लिलौन निवासी एडवोकेट पारस अपनी निजी आल्टो गाड़ी संख्या यूपी 19 पी 9394 से कचहरी में आ रहे थे,जैसी ही वह मुख्य मार्ग पर स्थित खण्ड विकास कार्यालय के सामने पहुँचे तो शामली की ओर से आ रही तेज़रफ़्तार हरियाणा रोडवेज बस संख्या एच आर 67 जी 8102 ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। आरोप है कि जब हरियाणा रोडवेज़ चालक से इस संबन्ध में बातचीत की गई तो वो अभद्रता पर उतर आया और स्वंय ही परिचालक के कपड़े फाड़कर एडवोके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। सूचना मिलते ही कचहरी परिसर से साथी एडवोकेट मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक झोंक होने लगी। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हंगामे की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आनंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले को शान्त कराते हुए परिचालक को पकड़कर कोतवाली ले आये और हरियाणा रोडवेज बस को भी कोतवाली के बाहर लाकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया है।