
लूट के आरोपी की तलाश में कैराना पहुंची हिसार पुलिस
कैराना। हिसार से क्राइम यूनिट की टीम ने कैराना पहुंचकर लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी की तलाश में मोहल्ला दरबार खुर्द में दबिश दी। इस दौरान आरोपी पुलिस टीम के हत्थे नही चढ़ सका।
मंगलवार को हरियाणा के जनपद हिसार से क्राइम यूनिट की टीम धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर उन्होंने आमद दर्ज कराने के पश्चात स्थानीय पुलिस के साथ में कस्बे के मोहल्ला दरबार खुर्द में दबिश दी। बताया गया है कि आरोपी पुलिस टीम के हाथ नही आया, जिसके बाद पुलिस टीम बैरंग लौट गई।