
हथियार सप्लायर की तलाश में पानीपत सीआईए की दभेड़ी खुर्द में दबिश
कैराना। पानीपत सीआईए-1 की टीम ने हथियार सप्लायर की तलाश में क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द में छापेमारी की। हालांकि आरोपी के हाथ न लगने पर टीम खाली हाथ वापिस लौट गई।
मंगलवार को पानीपत सीआईए-1 की टीम एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर टीम ने आमद दर्ज कराने के पश्चात स्थानीय पुलिस के साथ में हथियार सप्लायर की तलाश में क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी टीम के हत्थे नही चढ़ सका, जिसके चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।