
विजीलेंस टीवी न्यूज चैनल कैराना। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम एसएसपी ने 43 कांवड़ मित्रों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने सभी से अलर्ट रहने और धार्मिक स्थलों के आसपास निगरानी रखने की अपील की। मीटिंग के बाद सभी मित्रों को टी-शर्ट भी वितरित की गई।
कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। जिस कारण इस बार अधिक संख्या में हरियाणा, पंजाब राजस्थान के कांवड़िये कैराना पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजर रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। बृहस्पतिवार शाम डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक ने तहसील सभागार कक्ष में कांवड़ मित्रों के साथ बैठक की।डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा में प्रबंधन में सभी सहयोग करें। धार्मिक व संवेदनशील स्थानों पर अगर कोई असामाजिक तत्व दिखाई देता है, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। हर जगह विशेष व्यवस्था की गई है, जो कांवड़ियां हमारे जनपद से होकर जाएगा, यहां की तारीफ करेगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन के संपर्क में कांवड़ मित्र रहे। एसएसपी अभिषेक ने कहा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कोई ध्यान न दें। अगर कोई उपद्रव करता हैं, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी ट्रैफिक डायवर्जन में सहयोग दें। कांवड़ मित्रों से कहा कि धार्मिक आयोजनों में उनका बहुत महत्व होता हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज हैं। इस दौरान सभी धार्मिक व संवेदनशील स्थानों के आस-पास मुस्तैद रहकर हर गतिविधि पर नजर रखें।
एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि हरिद्वार से भारी संख्या में कांवड़िए आ रहे हैं। सभी कांवड मित्र पुलिस प्रशासन के आंख नाक कान हैं। एडीएम संतोष कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अगर कोई भी अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों को दें। इस दौरान शगुन मित्तल एडवोकेट, मोहनलाल आर्य, अनिल कुमार मित्तल, सुहेल, हाजी हारून, अय्यूब कुरैशी, सज्जान, सदाबहार अली, पंडित स्वराज शर्मा व वरुण सिंघल आदि मौजूद रहें।
गंगाजल की की गई है विशेष व्यवस्था
आपातकाल की स्थिति के लिए हरिद्वार से पुलिस प्रशासन ने गंगाजल मंगाया हैं। कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान बताया कि एक टैंकर गंगाजल की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान 4 पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में तैनात हैं, जो लगातार मार्ग पर भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।यातायात बंद होने से यात्रियों को परेशानी
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यातायात बंद होने के चलते पानीपत और शामली की ओर जाने वाले यात्रियों को जहां अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं, वहीं समय भी अधिक लग रहा है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शामली मुजफ्फरनगर और पानीपत मार्ग पर सवारी बस से बंद कर दी गई है। वहीं शामली जाने वाले यात्री ई-रिक्शा का सहारा ले रहे हैं। पहले यात्रियों को जहां 10 रुपये सवारी देनी पड़ती थी, वही ई रिक्शा में किराया दोगुना 20 रुपये प्रति सवारी देना पड़ रहा है। पानीपत के लिए भी सवारियां 30 रुपये के स्थान पर 50 रुपये प्रति सवारी का भुगतान देकर टेंपो द्वारा पानीपत जाना पड़ रहा है।