
झिंझाना। कस्बे के ऊन रोड पर तीन दिन पूर्व ट्रॉली से टकराने पर घायल हुए बाइक सवार दूसरे युवक की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मेरठ के निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कस्बे के ऊन रोड पर मंगलवार को बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर घायल हो गए थे। इस हादसे में रोहित निवासी पुरमाफी की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, सूरज (20) गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने घायल सूरज को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में गांव के दो युवकों की मौत से शोक छा गया। संवाद