
छात्र नेताओं ने दिया प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन।
महाविद्यालय खटीमा में छात्र सेवक विभोर भटनागर के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य को बीए/ बीएससी/ बीकॉम 1st सेमेस्टर में सायंकालीन कक्षाओं को शुरू करने तथा सीटों को बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया गया साथ ही जो छात्र-छात्राएं किसी कारण से प्रवेश से वंचित रह गए हैं उनको एक और अवसर प्रदान करने के लिए भी अनुग्रह किया गया। वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि वह छात्रों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव तारिक खान, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी आसिफ अंसारी, छात्र संघ महासचिव निषिकेत भट्ट, छात्रसंघ संयुक्त सचिव मोहित पोखरिया, विभोर भटनागर, आशीष गौतम, शकुन गुप्ता, शांतनु भटनागर, मोहित सामंत, रोहन सामंत, वंश सोनकर यशपाल, सैफ अली, प्रियांशु सोनकर आदि मौजूद थेl