
स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस टीवी न्यूज चैनल
रेलवे अंडर पास बने परेशानी का सबब
बागपत, जनपद में भारतीय रेलवे ने बावली बड़का हीलवाड़ी आदि जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग की जगह अंडरपास बनवाए हैं। जो ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण अंडर नदियों का रूप ले चुके हैं। जिससे ग्रामीणों का गांव में जाना वह गांव से बाहर आना दूभर हो गया है। वहां पर हुए जलभराव से ग्रामीण तंग आ चुके हैं। कार हो या बाइक कोई भी वाहन सकुशल उसमें से होकर नहीं जा पा रहा नतीजा गांव बड़ोत शहर से पूरी तरह कट चुके हैं। जिससे ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए बड़ौत नहीं आ पा रहे जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। रेलवे का कोई भी बड़ा अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता इन अंडरपास के अंदर भरा हुआ पानी महीनों तक ऐसे ही खड़ा रहता है। इसे निकालने का कोई विशेष प्रबंध नहीं किया जाता जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के बड़े अधिकारी व रेल मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है। लेकिन इस और रेलवे ने कोई ध्यान नहीं दिया?
रिपोर्ट : सैय्यद वाजीद अली
जिला : बागपत