n4038486221657731218557aa21454df6777533e8c94bb345bedd5c9e592fee15ae64b77741189386e1015a

राजधानी में कोरोना के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 1 जून से अब तक कोरोना के कुल 34,519 नए मामले देखने को मिले हैं। वहीं इस दौरान 33,873 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 75 हो गई है।

 

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड(Coronavirus) का संक्रमण दर 4.21 से घटकर 2.92 फीसदी हो गई है। इस वजह से मंगलवार को कोरोना के 400 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 381 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटो के दौरान में एक मरीज की मौत भी हुई है। बता दें कि 1 जून से अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 34,519 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 33,873 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या अब 75 हो गई है। जिसमें से 24 मरीजों की मौत तो इस माह के 12 दिनों में हुई है।

 

देश में कोरोना के मामलों में फिर एक बार इजाफा होता हुआ दिख रहा है। एक दिन के बाद ही कोरोना के नए केसो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानि बुधवार को सुबह कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,906 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानि मंगलवार को कुल कोरोना मरीजों के 13,615 मामले दर्ज किए गए थे।

शाहनवाज मलिक :संवादाता

विजिलेंस टीवी कि रिर्पोट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!