n40107350416573073537806051365f349b1c7ca91216da5674f6cec4422e4bbe88369e2fce5e39c1736215

विजिलेंस दर्पण न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में घर-मकान बनाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान तैयार कर रही हैं।

इसी प्लान के तहत घर मकान बनाने की मंजूरी दी जाएगी।

खबर के अनुसार शहरों का मास्टर प्लान तैयार होने के बाद इसे लागू किया जायेगा और फिर इसके आधार पर ही विकास प्राधिकरण नक्शा जारी करेंगे। मास्टर प्लान बनने के बाद लोग कम जमीन पर भी अधिक ऊंची ईमारतें बना सकेंगे।

बता दें की शहरों के नए क्षेत्रों में अधिकतर खेती की जमीनें हैं। जिसके कारण घर-मकान बनाने में दिक्कत आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार कर रही हैं। ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो।

नए प्रवधान को लागू होने के बाद नीचे व्यवसायिक और ऊपर आवासीय बनाने की भी अनुमति मिल जाएगी और घनी आबादी में मुख्य सड़क वाली जमीनों पर व्यवसायिक करने की अनुमति भी होगी। शासन के आदेश के बाद जल्द ही लागू किया जायेगा।

इन शहरों का बन रहा मास्टर प्लान।

बहराइच, बलिया, बस्ती, देवरिया, गाजीपुर,लखनऊ, मथुरा, रायबरेली, अयोध्या, आजमगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी,बरेली, सुल्तानपुर अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा मऊ, पीलीभीत, अमरोहा, चंदौसी, शिकोहाबाद, उन्नाव, बदायूं, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी व शाहजहांपुर शहर हैं। सीतापुर, बांदा फतेहपुर, झांसी ललितपुर, औरैया, मिर्जापुर, प्रयागराज, रामनगर मुगलसराय, वाराणसी, बड़ौत, गाजियाबाद, हापुड़, लोनी, मोदीनगर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर, गोंडा, जौनपुर, मेरठ, मुफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!