
सहारनपुर न्यूज़:- जनपद सहारनपुर के वार्ड 61 में लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान द्वारा गोटेशाह रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया गया काफी प्रयास के बाद इस रोड का निर्माण शुरू हुआ है इसमें मुख्य भूमिका रही Gulzeb खान व इशरत राईस मील अजमत अली ने रोड का निर्माण कार्य कराने के लिए कार्य प्रयास किया और अहम भूमिका निभाई क्षेत्रवासियों ने सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान वे Gulzeb khan का शुक्रिया अदा किया और क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई।
इसमें उपस्थित रहे:- वसीम सलमानी, डॉक्टर खुर्रम, हाजी Zahid, ताहिर मिर्जा, कदीर, बॉबी टेलर, शाहिद, जमील, अमीर अहमद, आदि उपस्थित रहे।